लखनऊ में तमिलनाडु के 5 शातिर चोर गिरफ्तार:65 मोबाइल-15 लैपटॉप बरामद, पुलिस गैंग के नेटवर्क को खंगाल रही
लखनऊ पुलिस ने तमिलनाडु के पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार कर अंतरराज्यीय तस्करी गिरोह का खुलासा किया। वेल्लोर जिले के रहने वाले आरोपियों से 65 मोबाइल, 15 लैपटॉप, 2 टैबलेट और 2 बाइक बरामद की हैं। पुलिस गैंग के नेटवर्क को खंगाल रही है। एडीसीपी नार्थ अमोल मुरकुट ने बताया- सोमवार देर रात मड़ियांव पुलिस टीम अजीज नगर चौराहे पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि आईआईएम रोड स्थित यादव चौराहे के पास संदिग्ध युवक चोरी का माल लेकर खड़े हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे। जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान वेल्लोर तमिलनाडु के रहने वाले कार्तिक श्रीनिवासन (31), मुत्तु (28), गोपाल (27), हरि (30) और अजय नारायणन (50) के रूप में हुई। गिरोह में शामिल अजय पेंटर है, बाकी आरोपी ड्राइवरी करते हैं। तमिलनाडु तक फैला नेटवर्क पूछताछ में पता चला कि गिरोह लखनऊ समेत आसपास के जिलों से चोरी का सामान जुटाकर तमिलनाडु ले जाता था। वहां लोकल बाजारों में बेचकर रुपए कमाता था। पकड़े गए गिरोह के खिलाफ लखनऊ के अलीगंज, चिनहट, बाजारखाला, विकासनगर, बीकेटी समेत कई थानों और जालौन जनपद में एक दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं। स्कूल-कॉलेज को करते थे टारगेट सभी आरोपी लखनऊ में रहकर स्कूल और कॉलेज के पास रेकी करते थे। सुबह और शाम के वक्त जो छात्र कमरा लेकर रहते हैं, वह जब चाय या नाश्ता करने बाहर जाते थे। उनके कमरे से लैपटॉप और मोबाइल चोरी कर लेते थे। इसके बाद गैंग का कोई एक सदस्य ट्रेन और प्लेन के माध्यम से तमिलनाडु जाता और वहां के लोकल बाजार में चोरी का माल बेच देता। किसी भी आरोपी का यूपी में आपराधिक इतिहास नहीं मिला है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/peVmgb7
Leave a Reply