लखनऊ में तमिलनाडु के 5 टप्पेबाज गिरफ्तार:कार के शीशे तोड़कर चोरी करते, माल फ्लाइट से वापस ले जाते
लखनऊ की कैसरबाग पुलिस ने मंगलवार सुबह तमिलनाडु के टप्पेबाज गिरोह का खुलासा किया। गिरोह के सरगना रंगनाथम समेत पांच शातिरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से लैपटॉप, आधार कार्ड और 4 हजार रुपए से ज्यादा नकदी बरामद हुई है। इंस्पेक्टर कैसरबाग अंजनी मिश्रा ने बताया कि 25 सितंबर को गिरोह ने इलाके में खड़ी एक कार का शीशा तोड़कर सामान चोरी किया था। पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसमें टप्पेबाजों की हरकतें कैद थीं। उसी आधार पर सभी को चिन्हित कर दबोचा गया। बारादरी के पास से पकड़ा गया पकड़े गए आरोपितों की पहचान रंगनाथम, सत्यराज, लोगु, अलियास अब्दुल और इलंगेश्वरम के रूप में हुई। सभी को बारादरी के पीछे से पकड़ा गया। रंगनाथम गिरोह का सरगना है और उस पर अकेले 20 केस दर्ज हैं। सत्यराज पर 7 और अब्दुल पर 8 मुकदमे पहले से चल रहे हैं। वारदात का अनोखा तरीका पुलिस के मुताबिक गिरोह का तरीका बेहद चालाकी भरा था। दो टप्पेबाज कार के पास पहुंचकर सड़क पर रुपए गिरा देते थे। तीसरा साथी कार चालक को बातों में उलझाता। तभी चौथा शख्स रबर बैंड और छर्रों की मदद से कार का शीशा तोड़ देता। पांचवां साथी झट से कार में रखा सामान लेकर फरार हो जाता। वारदात को अंजाम देने के बाद ये शातिर फ्लाइट से शहर छोड़कर भाग निकलते थे। पूरा गांव ही करता है टप्पेबाजी पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। आरोपी जिस गांव के रहने वाले हैं, वहां ज्यादातर लोग इसी धंधे में शामिल हैं। यहां तक कि महिलाएं और बच्चे भी टप्पेबाजी करते हैं। वारदात कर गिरोह गांव लौट जाता और फिर नई योजना बनाता।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/wuHiYbJ
Leave a Reply