लखनऊ में डांडिया नाइट सीज़न-7 का आयोजन:सेल्फी एंटरटेनमेंट और जीपी प्रोडक्शन हाउस ने किया आयोजन

लखनऊ में सेल्फी एंटरटेनमेंट एंड इवेंट्स एवं जीपी प्रोडक्शन हाउस द्वारा लखनऊ डांडिया नाइट सीज़न-7 का आयोजन किया गया। ठाकुरगंज के डीएल-देवलोक लॉन में सम्पन्न हुए इस कार्यक्रम में श्रद्धा, संस्कृति और मनोरंजन का अद्भुत संगम देखने को मिला। जबरदस्त संगीत और सतरंगी रोशनियों से सराबोर इस डांडिया नाइट ने सैकड़ों युवाओं सहित हर उम्र के आगंतुकों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण भव्य आरती महोत्सव रहा। इसमें सात देवी-देवताओं का विधिवत आवाहन कर दीपमालाओं और मंत्रोच्चारण के साथ सामूहिक आरती भक्ति भाव और श्रद्धा के साथ की गई। इस आराधना से पूरा वातावरण अनुपम देवलोक सदृश्य हो गया, जिसने प्रत्येक में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार किया। बड़ी संख्या में लोगों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया इस संध्या में नृत्य के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। इनमें बड़ी संख्या में लोगों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। पानी के बताशे खाने की प्रतियोगिता खासतौर से आकर्षण का केंद्र बनी। बेस्ट ड्रेस कंपटीशन में लेडीज, किड्स और कपल की तीन कैटेगरी थीं। बेस्ट डांस ग्रुप कंपटीशन के साथ ही लकी ड्रॉ का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्पेशल गेस्ट परफॉर्मेंस खास रहा कल्चरल प्रोग्राम का आकर्षण फेमस आर्टिस्ट डैडी सैम रहे। उनकी स्पेशल गेस्ट परफॉर्मेंस ने इस शाम को खास बनाया। इस आयोजन में छायाकृति फोटोग्राफी पार्टनर, चौक लैक्मे सैलून गिफ्ट पार्टनर और स्काई कंसल्टेंसी ग्रुप एजुकेशन पार्टनर के रूप में शामिल रहे। इस यादगार शाम को सफल बनाने में संस्थापक और निदेशक आरती मौर्या और सह-संस्थापक लवीना जैन के मार्गदर्शन में सोनम मौर्या, दीप्ति सिंह, शैलेंद्र, कार्तिक कश्यप और विवेक सिंह का विशेष योगदान रहा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/2e04mqv