लखनऊ में टप्पेबाजों ने यूपीपीसीएल कर्मी का मोबाइल उड़ाया:मदद मांगने के बहाने बातों में उलझाया, खाते से 99 हजार ट्रांसफर किए

लखनऊ के नाका थानाक्षेत्र में मदद के नाम पर टप्पेबाजों ने यूपीपीसीएल के कर्मचारी को चूना लगा दिया। बातों में उलझाकर मोबाइल लेकर गायब हो गए। इसके बाद बैंक खाते से 99 हजार रुपए निकाल लिए। डीसीपी पश्चिमी के निर्देश पर नाका पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। नाका के गणेशगंज तकिया निवासी जैनी सोनकर कानपुर नगर में विद्युत निगम में कार्यकारी सहायक हैं। उन्होंने बताया कि 28 सितंबर को नहर चौराहे से ऑटो पर बैठकर चारबाग जा रहे थे। ऑटो में उनके बगल में बैठा युवक बातचीत के दौरान दिल्ली जाने की बात करने लगा। चारबाग पहुंचते ही जैनी ऑटो से उतरे तो एक युवक उनके पास आया और पटना जाने के लिए ट्रेन और बस की जानकारी पूछने लगा। ट्रेन पूछने के नाम पर बातों में उलझाया जैनी ने मदद के लिए मोबाइल पर ट्रेन देखने लगे। इसी बीच ऑटो में साथ आया युवक भी वहां पहुंच गया। दोनों को स्टेशन का रास्ता बताने लगे तभी एक तीसरा युवक ट्रॉली बैग लेकर पहुंचा और पूछताछ करने लगा। जैनी ने उसे डांटकर भगा दिया और दोनों को रास्ता बताकर घर लौट आए। थाने पर मुकदमा दर्ज नहीं किया घर पहुंचकर देखा तो मोबाइल गायब था। तुरंत फोन बंद कराया, लेकिन तब तक उनके खाते से 99 हजार रुपए उड़ चुके थे। नाका थाने में शिकायत करने पर मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। इसके बाद डीसीपी पश्चिम के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया। इंस्पेक्टर नाका का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/JreKZ4A