लखनऊ में चलती कार पर चढ़कर छात्र पर हमला…VIDEO:400 मीटर तक लाठी-डंडों से पीटा, डर से स्कूल नहीं जा रहा पीड़ित

लखनऊ के प्राइवेट स्कूल के क्लास-12 के छात्र पर क्लासमेट ने 14-15 युवकों के साथ जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने छात्र की चलती कार को घेर लिया। कार से लटककर और उसकी छत पर चढ़कर लाठी-डंडे से वार करने लगे। ड्राइवर के सामने का शीशा टूट गया। करीब 400 मीटर तक हमलावर कार के शीशों पर वार करते रहे। उसके बाद पुलिस को देखकर मौके से भाग गए। घटना से छात्र और उसका ड्राइवर सहम गया। डर की वजह से छात्र ने स्कूल जाना छोड़ दिया। छात्र के परिजनों ने मामले की पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। घटना 12 सितंबर को सुशांत गोल्फ सिटी में हुई। उसका CCTV फुटेज अब सामने आया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में आया है कि आरोपी छात्र ने 4 सितंबर को स्कूल में एक छात्रा के साथ अभद्रता की थी। छात्रा ने उसे थप्पड़ जड़ दिया था। इस दौरान पीड़ित छात्र भी मौके पर मौजूद था। इसी रंजिश में यह घटना हुई है। पहले देखिए 2 तस्वीरें… ‘हमलावर चिल्ला रहे थे जान से मार दो’ पीड़ित छात्र परमीत सिंह ने बताया कि 12 सितंबर को स्कूल की छुट्‌टी हुई। वह स्कूल के बाहर खड़ी अपनी कार में घर जाने के लिए सवार हुए। ड्राइवर कार स्टार्ट करके घर की ओर चला, तभी 14-15 हमलावर चलती कार को घेर लिया। हमलावर कार के चारों ओर लटक गए। लाठी-डंडों से कार के चारों ओर शीशों पर वार करना शुरू कर दिया। एक हमलावर कार की छत पर चढ़ गया। उसने ऊपर से हमला शुरू कर दिया। अचानक हुए हमले से वह और उनका ड्राइवर डर गया। ड्राइवर किसी तरह से वहां से निकलने की कोशिश करता रहा, लेकिन हमलावर लगातार वार करते रहे। इस दौरान हमलावर चिल्लाते रहे कि जान से मार दो। करीब 400 मीटर की दूरी पर खड़े 3 पुलिसकर्मियों को देखकर हमलावर भाग गए। भागते समय भी जान से मारने की धमकी दी। सुशांत गोल्फ सिटी थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट डरा-सहमा छात्र और ड्राइवर घर पहुंचा। छात्र ने परिजनों को इसकी जानकारी दी। परिजनों के साथ सुशांत गोल्फ सिटी थाने में पहुंचकर तहरीर दी। उसकी शिकायत पर आरोपी छात्र और उसके 10-15 साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। उसका आरोप है कि हमलावरों ने उसको जान से मारने की कोशिश की थी। गनीमत रही कि जान बच गई। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। छात्रा से आरोपी छात्र ने की थी अभद्रता पीड़ित छात्र परमीत सिंह ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है कि आरोपी छात्र ने 4 सितंबर को क्लास की एक छात्रा से अभद्रता की थी। इससे नाराज होकर छात्रा ने उसे थप्पड़ जड़ दिया था। इस दौरान वह भी मौके पर मौजूद था, तभी से आरोपी छात्र उससे रंजिश रखने लगा था। वह स्कूल के अन्य छात्रों से कह रहा था कि उसका भाई बाहर गया है, भाई के आने पर मुझे मरेगा।पीड़ित छात्र ने बताया कि जिस छात्रा से आरोपी छात्र ने अभद्रता की थी, उसके परिजन मामले की एफआईआर कराने जा रहे थे। आरोपी छात्र अपने परिजनों के साथ उनके घर जाकर माफी मांग ली थी। वहां पर भी मुझे मारने की बात की थी। उन्होंने कहा कि इसी वजह से आरोपी छात्र ने मेरे बेटे पर जानलेवा हमला किया है। ‘पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई’ पीड़ित छात्र के पिता रनवीर सिंह ने आरोप लगाया कि पुलिस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इस वजह से बेटा बहुत डरा हुआ है। वह स्कूल नहीं जा रहा है। इससे उसकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। ड्राइवर भी बहुत डरा हुआ है। डर की वजह से वह भी बेटे को स्कूल ले जाने के लिए नहीं तैयार है। उन्होंने कहा कि यदि मामले में स्थानीय थाना पुलिस उचित कार्रवाई नहीं करेगी तो वह पुलिस के उच्चाधिकारियों से शिकायत करेंगे। अब पढ़िए ड्राइवर ने जो कहा… ‘लग रहा था कि अब नहीं बचूंगा’ ड्राइवर राजू ने बताया कि जैसे ही वह स्कूल से छात्र को लेकर निकला, बाहर पहले से घात लगाए हमलावरों ने घेर लिया। सड़क पर ट्रैफिक के कारण रफ्तार धीमी थी। इसी का फायदा उठाकर हमलावर कार पर चढ़ गए और शीशा तोड़ने लगे। वह कार को करीब 400 मीटर तक दौड़ाता रहा। शहीद पथ के पास पुलिस को देखकर हमलावर भाग गए। इस दौरान ऐसा लगा कि अब न तो छात्र बचेगा और न ही मैं। ………………………………….. यह खबर भी पढ़ें लखनऊ में युवक गोमती नदी में कूदा..VIDEO: बचने के लिए आधे घंटे तक पानी में हाथ-पांव चलाए, पुलिस ने बाहर निकाला लखनऊ में एक युवक ने गोमती नदी में छलांग लगा दी। आधे घंटे तक युवक पानी में हाथ-पैर मारता रहा। बचने के लिए तैरने की कोशिश करता रहा। घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित किया। गोताखाेरों की मदद से युवक को नदी से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। घटना बुधवार देर रात 1090 चौराहे के पास गोमती नदी पुल पर हुई। यहां पढ़ें पूरी खबर

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर