लखनऊ में कार की टक्कर से युवक की मौत:ड्यूटी के बाद बाइक से लौट रहा था, परिजनों ने शव रखकर प्रदर्शन किया
लखनऊ में कार की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। वह प्राइवेट कैंटीन में ड्यूटी के बाद बाइक से घर लौट रहा था। घर पहुंचने से पहले गांव के बाहर ही कार सवार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। परिजनों ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना नगराम थाना क्षेत्र के समेसी गांव की है। मृतक की पहचान सत्यदेव शुक्ला के बेटे अतुल कुमार शुक्ला (35) के रूप में हुई। अतुल मोहनलालगंज में एक प्राइवेट कैंटीन में काम करता था। वह शनिवार शाम करीब 6 बजे ड्यूटी के बाद घर आ रहा था। गांव के बाहर गांव के ही सतगुरु ने उसे कार से टक्कर मार दी। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया। उसके बाद रविवार दोपहर जैसे अतुल का शव गांव पहुंचा लोगों ने जाम लगा दिया। परिजन नारेबाजी करते हुए ड्राइवर को सख्त से सख्त सजा दिलाने और मुआवजे की मांग करने लगे। मौके पर थाने से पुलिस पहुंची। एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने परिजनों को मनाने की कोशिश की। 3 तस्वीरें देखिए… प्राइवेट हॉस्पिटल में फर्स्ट एड कराया नगराम-निगोहां मार्ग पर सोयाबीन फैक्ट्री के पास पहुंचते ही समिति बाजार की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से अतुल गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे तत्काल एक निजी अस्पताल ले गए। प्राइवेट हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने अतुल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई एपेक्स ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। ट्रॉमा सेंटर पहुंचने पर डॉक्टरों ने अतुल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अतुल की मौत की खबर मिलते ही परिवार में शोक का माहौल छा गया। पुलिस ने सत्य देव शुक्ला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। क्षतिग्रस्त कार और बाइक को नगराम थाने में जब्त कर लिया है। वहीं, समेसी के ही कार ड्राइवर सतगुरु को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ChDu3TW
Leave a Reply