लखनऊ में ऑनलाइन गेमिंग आत्महत्या कांड सुलझा:पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया, नाबालिग संरक्षण में
मोहनलालगंज पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग में पैसे गंवाने के बाद 14 साल के किशोर की आत्महत्या करने के मामले को सुलझा लिया है। पुलिस ने इस संबंध में झारखंड से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि एक नाबालिग को भी पकड़ा गया है। डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल बुधवार दोपहर एक बजे इस पूरे मामले पर प्रेस वार्ता कर विस्तृत जानकारी देंगे। यह मामला मोहनलालगंज के धनुवासाड़ गांव का है, जहां 15 सितंबर को छठवीं कक्षा के छात्र यश (13) ने आत्महत्या कर ली थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि यश ने अपने पिता के बैंक खाते से 14 लाख रुपये ऑनलाइन गेम में गंवा दिए थे। परिवार को इस बात का पता चलने के बाद छात्र ने यह कदम उठाया। पुलिस की छानबीन में ऑनलाइन गेम खेलने वाले युवाओं के एक गिरोह का खुलासा हुआ, जिसने छात्र को बहला-फुसलाकर अपने खातों में पैसे ट्रांसफर करवाए थे। बीते शुक्रवार को यश के पिता ने अज्ञात लोगों के खिलाफ बेटे को ब्लैकमेल करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने इस मामले में गहनता से जांच की और आरोपियों तक पहुंची।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/HDbfnwE
Leave a Reply