लखनऊ में ऑटो ने बुजुर्गों को टक्कर मारी:एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल; चालक फरार
लखनऊ में मंगलवार सुबह करीब 7 बजे लक्ष्य हाइट सोसाइटी और जीडी गोयनका स्कूल के बीच टहल रहे दो बुजुर्गों को एक तेज रफ्तार ऑटो ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बुजुर्ग सड़क पर गिर पड़े। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां अंसल सेलिब्रिटी मीडोज निवासी एक बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया गया। दूसरे बुजुर्ग की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया। इस हादसे को लेकर अंसल और लक्ष्य सोसाइटी के निवासियों में गहरा आक्रोश और डर का माहौल है। लोगों ने ऑटो चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।लक्ष्य हाइट्स निवासी नवनीत पांडे सहित अन्य लोगों ने पुलिस प्रशासन से अंसल परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने, सड़कों पर स्पीड ब्रेकर बनाने और नियमित गश्त बढ़ाने की मांग की है। निवासियों का कहना है कि लापरवाह चालकों पर कड़ी कार्रवाई करके ही ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है। उन्होंने सुबह टहलने वाले सभी लोगों से सतर्क रहने और अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता देने की अपील भी की है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/6gbJAGs
Leave a Reply