लखनऊ में एलडीए ने चलाया अभियान:7 अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त, 6 व्यावसायिक निर्माण सील

लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने अवैध निर्माण और प्लॉटिंग के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की। उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-1, जोन-2 और जोन-7 की टीमों ने संयुक्त अभियान चलाकर गोसाईंगज क्षेत्र में 7 अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त कीं, जबकि 6 अवैध व्यावसायिक निर्माणों को सील कर दिया गया। गोसाईंगज में दो बड़ी अवैध कॉलोनियां धराशायी प्रवर्तन जोन-1 की जोनल अधिकारी संगीता राघव ने बताया कि ग्राम-दुलारमऊ में मेसर्स साहू डेवलपर्स के निदेशक नीरज साहू द्वारा करीब 20 बीघा और महेन्द्र शुक्ला लगभग 12 बीघा जमीन पर बिना ले-आउट स्वीकृति के अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। प्राधिकरण की टीम ने दोनों अवैध प्लॉटिंग को मौके पर ध्वस्त कर दिया। न्यू जेल रोड पर पांच स्थानों पर अवैध प्लॉटिंग पर कार्रवाई जोन-2 के जोनल अधिकारी विराग करवरिया के अनुसार न्यू जेल रोड, गोसाईंगज में राजेन्द्र सिंह, बबलू, प्रेम चन्द्र, मोनू गुप्ता, सोनू मिश्रा पांच अलग-अलग जगहों पर करीब 10 बीघा भूमि में अवैध प्लॉटिंग की जा रही थी। सभी अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया। इसके अतिरिक्त, साउथ सिटी, सुलतानपुर रोड (खुर्दही बाजार) और नगराम रोड पर प्राधिकरण से बिना मानचित्र स्वीकृति के बनाए जा रहे तीन व्यावसायिक निर्माणों को सील कर दिया गया। सआदतगंज और दुबग्गा में 3 अवैध निर्माण सील जोन-7 के जोनल अधिकारी माधवेश कुमार ने बताया कि सआदतगंज, कैम्पवेल रोड पर अविनाश पाण्डेय लगभग 250 वर्गमीटर में व्यावसायिक कॉम्पलेक्स का अवैध निर्माण किया जा रहा था। इसी तरह, मो. सुहेल द्वारा दुबग्गा, कानपुर रिंग रोड के पास 150 वर्गमीटर में और प्रमोद कुमार द्वारा जेहटा रोड, दुबग्गा में 200 वर्गमीटर भूमि पर दुकानों का अवैध निर्माण कराया जा रहा था। एलडीए की टीम ने मौके पर पहुंचकर तीनों निर्माणों को सील कर दिया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/xfo4C5O