लखनऊ में ‘उड़ान’ संस्था ने डांडिया उत्सव मनाया:इंदिरा नगर में महिलाओं-युवतियों ने गरबा-डांडिया प्रस्तुतियां दी
लखनऊ की सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था ‘उड़ान’ ने शनिवार शाम इंदिरा नगर स्थित रघुवर मैरिज लॉन में ‘उड़ान डांडिया उत्सव-2025’ का आयोजन किया। नवरात्रि के अवसर पर आयोजित इस उत्सव में महिलाओं और युवतियों ने पारंपरिक परिधानों में गरबा और डांडिया की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम का शुभारंभ गौरी-गणेश पूजन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि पार्षद कल्पना वर्मा, विशिष्ट अतिथि पार्षद पूजा जसवानी और वरिष्ठ लोकनृत्यांगना सरिता सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया। नगाड़ा संग ढोल बाजे’ जैसे गीतों पर गरबा नृत्य की प्रस्तुतियां दीं उत्सव में सुधा, कविता, निशा,अदिति और किरण ने ‘धरती गगन में होती है तेरी जय जयकार मां’ गीत पर आकर्षक डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया।सरिता सिंह के नृत्य निर्देशन में कंचन लता, खुशबू, भारती सिंह, मोहिनी , सुनीता और ममता ने ‘ढोली तारो ढोल बाजे’ और ‘नगाड़ा संग ढोल बाजे’ जैसे गीतों पर गरबा नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दीं। यह आयोजन परंपरा और आधुनिकता का सुंदर संगम रहा। कार्यक्रम का संचालन मनीष पंडित ने किया, जबकि नरेंद्र यादव ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस उत्सव में मातृशक्ति के उत्साह, नारी सशक्तिकरण और सांस्कृतिक एकता का प्रदर्शन हुआ।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/9I28wbC
Leave a Reply