लखनऊ में ई-रिक्शा में बैठी महिला की चेन चोरी:ई-रिक्शा में सफर के दौरान हुई घटना FIR दर्ज

लखनऊ में दिनदहाड़े एक महिला की ई-रिक्शा में सफर के दौरान सोने की चेन चोरी हो गई। महिला ई-रिक्शा से घर जा रही थी। जब वो घर पहुंची तो देखा चेन गायब है। पीड़ित ने इस मामले में कैंट थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। नीलमथा की निवासी बिंदेश्वरी ने बताया कि 19 सितंबर को दोपहर करीब 2:15 बजे वह सदर ऑटो स्टैंड से नीलमथा के लिए एक ई-रिक्शा में सवार हुईं। थोड़ी ही देर में सदर कैंट से तीन महिलाएं और एक युवती भी रिक्शा में बैठ गईं। रास्ते में एक युवती ने अचानक पागलों जैसी हरकतें शुरू कर दीं और उल्टी करने का नाटक करने लगी। इस दौरान बाकी सवारियों का ध्यान भी उसकी तरफ गया। विजयनगर चौक पर जब बिंदेश्वरी ऑटो से उतरीं, तो उन्होंने देखा कि गले की सोने की चेन गायब है। उन्होंने तुरंत आसपास महिलाओं को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन वे सभी ई-रिक्शा समेत मौके से निकल चुकी थीं। पीड़िता को शक है कि उन चारों महिलाओं ने साज़िश के तहत चालाकी से चेन चोरी की है। चोरी हुई चेन का वजन करीब 1.5 तोला है। करीब 1.5 लाख रुपये बताई जा रही है। बिंदेश्वरी ने इस मामले में थाना कैंट में तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब घटनास्थल और ऑटो के संभावित रूट पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/liK39Dg