लखनऊ नगर निगम ने गांव गोद लिया:स्वच्छ भारत मिशन के तहत कचरा प्रबंधन के साथ गांव को सफाई के लिए किया जाएगा प्रेरित
लखनऊ नगर निगम रसूलाबाद गांव को गोद लेगा। स्मार्ट सिटी कार्यालय में हुई बैठक में इसको लेकर एमओयू हुआ है। स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए यह निर्णय लिया गया है। इससे गांव के लोगों को कूड़ा प्रबंधन,कचरा निस्तारण और संसाधनों का उपयोग करने के तरीके के बारे में नगर निगम गांव के लोगों को ट्रेनिंग देगा। पहल का उद्देश्य ग्राम पंचायत को गाइड करते हुए उसे स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर रैंकिंग दिलाने के लिए सहयोग करना है। कमियों को दूर कराएगा नगर निगम नगर निगम द्वारा शीघ्र ही एक एक्शन प्लान तैयार कर गांव को दिया जाएगा। इसमें स्वच्छता संबंधी सभी गैप्स को दूर करने के लिए नगर निगम काम करेगा। इसके लिए अधिकारियों की टीम भी बनाई जाएगी, जो ग्राम पंचायत के साथ मिलकर काम करेगी और उन्हें स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक करेगी। कचरा निस्तारण,डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन, शौचालय निर्माण, जल संरक्षण तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए विशेष कार्यक्रम चलाए जाएंगे। इसके अलावा, ग्राम पंचायत में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार के आयोजन भी किए जाएंगे, जैसे कि स्वच्छता रैली, नुक्कड़ नाटक, और स्वच्छता से संबंधित प्रतियोगिताएं। स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए तकनीकी मदद भी स्वच्छता सर्वेक्षण मानकों के अनुरूप पंचायत को आवश्यक तकनीकी और प्रशासनिक सहायता नगर निगम की टीम की तरफ से दी जाएगी। ताकि यह मॉडल गांव बन सके। स्मार्ट सिटी में कार्यक्रम के दौरान नगर आयुक्त गौरव कुमार, अपर नगर आयुक्त डॉक्टर अरविंद कुमार राव के साथ साथ रसूलाबाद नगर ग्राम पंचायत अध्यक्ष गजाला अंसारी व अधिशासी अधिकारी मुकेश मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Azb3FvU
Leave a Reply