लखनऊ दरगाह दादा मियां में शिवपाल यादव ने चढ़ाई चादर:दरगाह को एकता का केंद्र बताया, सज्जादानशीन ने मुल्क में शांति की दुआ किया

लखनऊ में मॉल एवेन्यू स्थित दरगाह ख्वाजा मोहम्मद नबी रजा शाह उर्फ दादा मियां का उर्स जारी है । उर्स के पांचवे दिनों सपा नेता शिवपाल यादव चादर चढ़ाने पहुंचे। इस दौरान दरगाह के सज्जादानशीन सबाहत हसन शाह , फरहत हसन शाह समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे । इस मौके पर सज्जादानशीन ने मुल्क में अमन-शांति की दुआ मांगी। चादर चढ़ाने के बाद शिवपाल यादव ने कहा कि हजरत ख्वाजा मोहम्मद नबी रजा शाह की दरगाह पर अक्सर उनका आवागमन होता है। विशेष रूप से आज उर्स के अवसर पर पहुंच कर चादर चढ़ाते है । शिवपाल यादव ने कहा कि दरगाह से हमेशा भाईचारे का संदेश दिया जाता है। हमारे सूफी-संतों ने गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखा। यहां सभी धर्म के लोग आते हैं और बाबा से दुआ मांगते हैं। दरगाह के सज्जादा नशीन सबाहत हसन सभी को साथ लेकर चलते हैं। हमारा देश सर्वधर्म वाला राष्ट्र है। यहाँ सभी धर्म के लोगों को अपने धार्मिक मान्यताओं के अनुसार काम करने की आजादी है। धर्म की अच्छी बातों का प्रचार करना चाहिए। शिवपाल यादव ने कहा कि धार्मिक स्थान पर सच्चे मन के साथ आना चाहिए। सूफी संतों ने हमें मानव सेवा का संदेश दिया उसे आगे बढ़ाना चाहिए। समाज में जो कमजोर वर्ग के लोग हैं उनकी सहायता करनी चाहिए। एक दूसरे की भलाई करने से ही समाज आगे बढ़ता है। सभी धर्म में एकता और मानव सेवा का संदेश दिया गया है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर