लखनऊ डांडिया नाइट में दिखा युवा जोश:डीजे बीट्स- लाइव म्यूजिक पर जमकर झूमे लोग, भारतीय संस्कृति-एंटरटेनमेंट का संगम हुआ
लखनऊ में भव्य डांडिया नाइट का आयोजन गोमतीनगर स्थित इंद्रा गांधी प्रतिष्ठान में किया गया। दो दिवसीय डोलिडा डांडिया नाइट्स द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहले दिन युवाओं ने लाइव परफॉर्मेंस का आनंद उठाया। पंडाल में भारतीय सांस्कृतिक, उत्सव संगीत, नृत्य और मनोरंजन का अनोखा संगम देखने को मिला। कार्यक्रम में पार्षद शैलेंद्र वर्मा, विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। डांडिया में हिस्सा लेने के लिए लोग ट्रेडिशनल और मॉडर्न ड्रेस में डांडिया लेकर पहुंचे। डीजे की लाइव परफॉर्मेंस, म्यूजिक पर जमकर झूमते हुए नजर आए। वीनस इवेंट्स द्वारा आधुनिक डीजे बीट्स और लाइव बैंड्स के आनंद की पूरी व्यवस्था की गई। आयोजकों द्वारा बताया गया कि नवरात्रि केवल पूजा और परंपरा तक सीमित न रह जाए, बल्कि परिवारों और युवाओं के लिए एक यादगार अनुभव बने इसके लिए एंटरटेनमेंट का पूरा ध्यान रखा गया है। गरबा पंडाल के मंच पर डीजे रिया, डीजे रैवटेक, डीजे प्रिमाडोना और डीजे झलक के आधुनिक बीट्स पर युवा खूब झूमे। सिंफनी ड्रीम्ज़ बैंड और रॉक्स फ्यूज़न बैंड अपनी लाइव प्रस्तुतियों से रंग जमाया। आर. के. डांस ग्रुप गरबा और डांडिया की छटा बिखेरा। मंच का संचालन आकृति मिश्रा ने पूरी ऊर्जा के साथ किया। इवेंट में लाइव म्यूज़िक, डांस, किड्स ज़ोन, फूड और शॉपिंग स्टॉल्स बेहद शानदार तरीके से प्रस्तुत किया गया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/boBZP4j
Leave a Reply