लखनऊ के दवा व्यापारियों ने लिया अरेस्टिंग स्टे:आगरा के नकली दवा सिंडिकेट से जुड़े थे नाम, चल रहे थे दोनों फरार

आगरा में नकली दवा सिंडिकेट पर हो रही ड्रग विभाग की कार्रवाई ठंडी पड़ गई है। लखनऊ के न्यू बाबा फार्मा और पार्वती ट्रेड्स के विक्की कुमार और सुभाष कुमार को हाकोर्ट से अरेस्टिंग पर स्टे मिल गया है। ड्रग विभाग दोनों को अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाया है। इस मामले में तीन केस थाना कोतवाली और एक केस थाना एमएम गेट में दर्ज हुआ था।
22 अगस्त को ड्रग विभाग और STF ने छापेमारी की थी। जहां से 71 करोड़ की दवाएं सील की गईं थीं। इसके साथ ही चार से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था। एक करोड़ रुपये की रिश्वत देने के आरोप में हिमांशु अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया था। 30 से ज्यादा सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। यही नहीं, कंपनियों से भी दवाओं की जांच कराई गई थी। इस छापेमारी में नकली दवा के बड़े नेटवर्क की जानकारी मिली थी। इस मामले में लखनऊ के न्यू बाबा फार्मा और पार्वती ट्रेडर्स के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हुआ था। इनके संचालक विक्की कुमार और सुभाष कुमार तभी से फरार चल रहे हैं। अब दोनो ने हाईकोर्ट से अरेस्टिंग पर स्टे ले लिया है। बंसल मेडिकल एजेंसी, राधे मेडिकल एजेंसी, हे मां मेडिकोज, एमएसवी मेडी पाॅइंट और ताज मेडिको की जांच में जानकारी मिी थी कि इन फर्मों से आगरा, बरेली, मुजफ्फर नगर, अलीगढ़ में बिना बिल के भी नकली दवाएं बेची हैं। इन सभी जिलों के औषधि निरीक्षकों को सूची भेजकर जांच कराने के लिए कहा गया था। कई कंपनियों ने माना था कि फर्मों में मिली दवाइयां नकली हैं। उनकी कंपनी में दवाएं नहीं बनाई गई थीं। पुडुचेरी से नकली दवाएं बनकर आई थीं।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर