लखनऊ के क्लब में युवक के साथ मारपीट:12-15 युवकों ने बीयर के ग्लास और प्लेट से किया हमला, कुछ देर में दोबारा पीटा
लखनऊ के गोमतीनगर स्थित किला क्लब में रविवार देर रात एक युवक पर 12-15 युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। पहले क्लब के अंदर मारपीट हुई और फिर लिफ्ट के पास भी उसे पीटा गया। पीड़ित की शिकायत पर चिनहट थाने में एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आलमबाग निवासी जय मखीजा ने बताया कि 5 अक्टूबर की रात वह अपने दोस्त के साथ गोमतीनगर से आलमबाग लौट रहे थे, तभी उनके दोस्त को किला क्लब से डिस्काउंट को लेकर एक कॉल आया। इसके बाद वे रात करीब 1:05 बजे किला क्लब पहुंचे। डिस्काउंट पर बात करने के बाद वे डीजे के पास गए, तभी क्लब में कुछ युवकों के बीच विवाद शुरू हो गया। धक्का देने पर किया विरोध, फिर टूट पड़े हमलावर जय मखीजा के अनुसार, जब वह अपना मोबाइल लेने लौटे, तो शेरा यादव नामक युवक ने उन्हें धक्का दे दिया। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो शेरा और उसके साथ मौजूद 12-15 युवकों ने उन पर बीयर के ग्लास और प्लेट से हमला कर दिया। हमले में जय को नाक, सिर, पीठ, आंख और कान के पास गंभीर चोटें आईं। हमले के बाद जय मखीजा जब क्लब के बाहर लिफ्ट की ओर बढ़े, तो वहां भी दोबारा हमला किया गया। इस दौरान क्लब के बाउंसरों ने बीच-बचाव कर किसी तरह उन्हें हमलावरों से बचाया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ajY1AnK
Leave a Reply