लखनऊ के कार शोरूम में 80 लाख का गबन:फर्जी दस्तावेजों से हेरफेर किया, मैनेजर-सर्विस एडवाइजर पर आरोप

लखनऊ बीबीडी थानाक्षेत्र के तिवारीगंज स्थित अमित मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड में 80 लाख रुपए के गबन का मामला सामने आया है। कंपनी के जनरल मैनेजर (सर्विस) ने आरोप लगाया है कि कंपनी के मैनेजर और सर्विस एडवाइजर ने मिलकर कूटरचित दस्तावेजों के जरिए गबन किया है। पुलिस मुकदमा दर्ज करके जांच कर रही है। पाण्डेय बाजार, बस्ती निवासी दीपक भाटिया ने बताया कि 11 सितंबर 2025 को इन्वेंट्री वर्कशॉप का लेजर देखने के दौरान गड़बड़ी का खुलासा हुआ। जांच में पता चला कि बिरेन्द्र कुमार तिवारी निवासी नौबस्ता, कानपुर नगर, जो कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं, और तरुण सिंह निवासी खुरदाई बाजार लखनऊ, जो सर्विस एडवाइजर हैं, दोनों ने मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर कंपनी के माल की हेरा-फेरी की है। ग्राहकों से सीधे अपने खातों में रुपए जमा कराए आरोप है कि इन कर्मचारियों ने कंपनी के सामान को बाहर भेजा, ग्राहकों से सीधे अपने खातों में या नकद रकम लेकर गबन किया और फर्जी दस्तावेजों के सहारे इसे वैध दिखाने की कोशिश की। घटना की जानकारी सामने आने के बाद कंपनी मैनेजमेंट ने मामले की पूरी रिपोर्ट तैयार कर संबंधित अधिकारियों को सौंप दी है। बीबीडी इंस्पेक्टर का कहना है कि मुकदमा दर्ज करके पुलिस जांच में जुटी है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/oZkC7Rw