लखनऊ के अहाना में फंसी लिफ्ट:45 मिनट तक महिला और बच्चा फंसा, लोग बोले नगर निगम नहीं कर रहा मेंटेनेंस

लखनऊ के मल्टी स्टोरी अहाना ग्रीन्स सोसायटी में रविवार को लिफ्ट अचानक फंस गई। इसमें महिला और एक बच्चा करीब 45 मिनट तक लिफ्ट से बाहर निकालने की गुहार लगाते रहे, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं था। शहीद पथ स्थित औरंगाबाद खालसा के पास बनी इस सोसाइटी में महिला ने मदद के लिए इमरजेंसी अलार्म भी बजाया, लेकिन अलार्म काम नहीं कर रहे थे। लाेगों की मदद से निकली महिला और बच्चा 45 मिनट तक लिफ्ट में फंसे होने के बाद अन्य आवंटियों को मदद से बाहर निकाला गया। लिफ्ट से बाहर आने के बाद महिला काफी डरी सहमी थी। उनका आरोप है कि लिफ्ट मेंटेनेंस के नाम पर नगर निगम कुछ नहीं कर रहा है। इससे पहले भी कई दफा लिफ्ट फंस चुकी है। अहाना ग्रीन्स की आवंटी शिप्रा सक्सेना बेटे के साथ लिफ्ट से पांचवें तल पर अपने फ्लैट में जा रही थी। इस दौरान लिफ्ट खराब पड़ गई। लिफ्ट खराब होने के बाद महिला ने कई बार मदद के लिए आवाज लगाई, पर किसी ने भी मदद नहीं की। काफी देर तक मदद की पुकार लगाने के बाद महिला लिफ्ट में थककर बैठ गई। नगर निगम के अधिकारी बोले नहीं मिली सूचना इसके बाद सोसाइटी के अन्य आवंटी मदद के लिए आगे बढ़े। काफी मशक्कत के बाद आवंटियों ने लिफ्ट से महिला व उनके बच्चे को बाहर निकाला। वहीं अहाना के मेंटेनेंस का जिम्मा देख रहे नगर निगम के एक्सईएन अतुल मिश्रा का कहना है कि, लिफ्ट खराब होने की सूचना उन्हें नहीं मिली है। लिफ्ट में कैमरा नहीं लगा है इसकी शिकायत आवंटी कर चुके हैं। फिलहाल इस प्रकरण में सोसाइटी के सुपरवाइजर से रिपोर्ट मांगी गई है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/xXAkaIJ