लखनऊ के अमीनाबाद में निकली मिशन शक्ति जागरूकता रैली:महिलाओं को बांटे गए पंपलेट, 1090, 112, 181 हेल्पलाइन की जानकारी दी गई
लखनऊ के मिशन शक्ति फेस-5 के तहत रविवार को अमीनाबाद में पुलिस और व्यापार मंडल ने मिलकर जागरूकता रैली निकाली। रैली में अमीनाबाद थाना प्रभारी सुनील कुमार आजाद, मिशन शक्ति प्रभारी उपनिरीक्षक गौरव कुमारी, एंटी रोमियो प्रभारी उपनिरीक्षक केशव मिश्रा, एंटी रोमियो टीम, मिशन शक्ति टीम, थाना स्टाफ और अमीनाबाद व्यापार मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे। रैली के दौरान बाजार में दुकानों पर काम कर रही महिलाओं को पंपलेट बांटे और मिशन शक्ति के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही 1090, 112, 181,1098, 1076 ,1930, 101, 102 ,108 सहित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों से अवगत कराया गया। पुलिस अधिकारियों ने महिलाओं को भरोसा दिलाया कि वे अपने कार्यक्षेत्र पर पूरी तरह सुरक्षित हैं। किसी भी प्रकार की समस्या पर वे मिशन शक्ति केंद्र, पिंक बूथ, पिंक मोबाइल या एंटी रोमियो टीम से तुरंत शिकायत कर सकती हैं। इसके साथ महत्वपूर्ण UPCOP ऐप CEIR पोर्टल आदि के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का उद्देश्य थानाक्षेत्र में रह रही महिलाओं को उनके कार्यस्थल पर जागरुक करना था। जिससे वह अपने प्रति हो रहे अपराधों के बारे में पुलिस को बेझिझक बता सके और पुलिस से सहायता ले सकें।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/A9Twmuf
Leave a Reply