लखनऊ किला बार में पार्टी के दौरान के दौरान लूट:झड़प का फायदा उठाकर चोरों ने की वारदात, नशे का उठाया फायदा

लखनऊ चिनहट थानाक्षेत्र के किला नाईट क्लब में पार्टी के दौरान हुई झड़प के बीच दो युवकों की चैन लूट ली। पीड़ित का कहना है पार्टी के दौरान नशे में आने पर एक युवक उनसे फिजूल बहस करने लगा। इस दौरान उसने चेन गायब कर दी। पीड़ित युवकों ने चिनहट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। सादीपुर मुसाफिरखाना, अमेठी निवासी सत्य प्रकाश सिंह और विनय खंड-2 निवासी अभिषेक प्रताप सिंह दोस्त हैं। सत्य प्रकाश ने बताया कि 17 सितंबर को दोनों अपने परिचितों के साथ किला नाईट क्लब में पार्टी करने गए थे। दोनों दोस्त नाचते समय हल्के नशे की हालत में किसी व्यक्ति से भिड़ गए। वहां पर बहस शुरू हो गई। इसी बीच मौका पाकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी चैन झपट लीं। कुछ देर बाद जब उन्हें चैन गायब होने का अहसास हुआ तो उन्होंने आसपास तलाश भी की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद पीड़ितों ने चिनहट थाने में शिकायत दर्ज कराई। मामले में इंस्पेक्टर चिनहट का कहना है मुकदमा दर्ज करके सीसीटीवी की मदद से तलाश की जा रही है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर