लखनऊ-कानपुर हाईवे पर ड्राइवर से लूट:सवारियों ने कोल्डड्रिंक पिलाकर किया बेहोश, खेत में फेंककर हुए फरार
लखनऊ में कानपुर से सवारी लेकर आए एक ड्राइवर के साथ चारबाग मेट्रो स्टेशन के पास लूट हो गई। युवक ने बताया कि लौटते समय दो सवारियों ने 1200 रुपए में गाड़ी बुक कराई और रास्ते में उसे कोल्डड्रिंक पिलाकर बेहोश कर दिया। होश आने पर वह खुद को सुनसान खेत में पड़ा मिला, जबकि कार और सामान गायब थे। कानपुर के चमनगंज निवासी बसीक अहमद ने बताया कि 20 सितंबर को वह अपनी गाड़ी से लखनऊ आया था। गाड़ी उसके साले जीशान खान के नाम पर रजिस्टर्ड है। बसीक ने बताया कि वापसी में चारबाग मेट्रो स्टेशन के नीचे दो सवारियां मिलीं। दोनों ने कानपुर बर्रा जाने के लिए 1200 रुपए में बुकिंग कराई। खेत में फेंककर हुआ फरार बसीक अहमद के मुताबिक जब गाड़ी अमौसी एयरपोर्ट से करीब 500 मीटर पहले पहुंची तो दोनों सवारियों ने गाड़ी रुकवाई। उनमें से एक कोल्डड्रिंक लेकर आया और उसे भी पिला दी। कुछ देर बाद वह बेहोश हो गया। करीब 1.15 बजे दिन में आरोपियों ने उसे सोहरामऊ पुलिस स्टेशन से 3 किलोमीटर अंदर खेत में फेंक दिया और गाड़ी लेकर भाग निकले। होश आने पर गांव के एक शख्स को कॉल करके जानकारी दी। इसके बाद उसकी पत्नी को सूचना दी कि वह खेत में बेहोश पड़ा है। इंस्पेक्टर नाका श्रीकांत राय ने बताया कि मामले मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/MW64sXd
Leave a Reply