लखनऊ एसिड सर्वाइवर्स ने किया रैम्प वाक:शिरोज स्टोर का हुआ उद्घाटन, मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन डेनिएल लैटिमर ने एसिड पीड़िताओं का बढ़ाया हौसला

लखनऊ गोमती नगर स्थित शिरोज कैफे में नॉट इन वैन अंतरराष्ट्रीय अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर, सर्वाइवर्स को आत्मनिर्भरता और उद्यमिता प्रदान करने के उद्देश्य से शीरोज़ स्टोर का उद्घाटन हुआ । स्टोर के उद्घाटन में मंत्री असीम अरुण और मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन 2025 डेनिएल लैटिमर मुख्य रूप से मौजूद रहे। सर्वाइवर्स को साहस, आत्मसम्मान देने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए कई कार्यक्रम हुए। एसिड सर्वाइवर्स ने रैम्प वॉक के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। मंत्री असीम अरुण ने कहा कि सरकार के द्वारा मिशन शक्ति नवरात्रि के खास अवसर पर चलाया जा रहा है। हम लोग महिलाओं को हर तरह से सशक्त बनाने का प्रयास कर रहे हैं । शिरोज महिला सशक्तिकरण का एक जीता जागता उदाहरण है यहां पर नए स्टोर की शुरुआत हुई है यह एसिड पीड़िताओं को आर्थिक रूप से मजबूती देते हुए उनके हुनर को निखरेगा। स्टोर एसिड पीड़िताओं के लिए नया मंच शीरोज संचालको ने कहा कि स्टोर एक अनूठा उद्यम है, जहाँ सर्वाइवर्स द्वारा हस्तनिर्मित हैंडीक्राफ्ट, घरेलू सजावट, फैशन एक्सेसरीज और लाइफस्टाइल आइटम उपलब्ध हैं। यह स्टोर केवल बिक्री का केंद्र नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक और सामाजिक हब है। ये मात्र व्यावसायिक नहीं सामाजिक और सांस्कृतिक परिवर्तन है। सर्वाइवर्स को आत्मविश्वास और सामाजिक पहचान दिलाने में मंच प्रदान करेगा। एसिड सर्वाइवर्स ने किया रैम्प वाक कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण रैम्प वॉक रहा, जिसमें मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन 2025 डेनिएल लैटिमर और उनकी टीम ने एसिड अटैक सर्वाइवर्स के साथ मंच साझा किया। एसिड सर्वाइवर्स पूरे कॉन्फिडेंस के साथ मंच पर जलवा बिखेरती हुई नजर आई। अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल में पॉला अबबैडोनाटो (नेशनल डायरेक्टर, मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन) भी शामिल थीं, जिन्होंने शीरोज़ परियोजना के साथ नौ वर्ष पुराने जुड़ाव पर खुशी जाहिर की और भविष्य में सहयोग जारी रखने की बात कही।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/eBM3ZL6