लखनऊ आदर्श व्यापारी एसोसिएशन की आबकारी मंत्री के साथ बैठक:दिल्ली में होने वाले महासम्मेलन को लेकर हुई चर्चा, 20 नवंबर को जुटेंगे व्यापारी

लखनऊ में आदर्श व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल के साथ बैठक की। जिसमे में आगामी ‘व्यापारी महासम्मेलन’ को लेकर रणनीति पर विस्तृत से चर्चा की गई । यह विशाल सम्मेलन 20 नवम्बर 2025 को दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में आयोजित की जाएगी । बैठक में मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि व्यापारी समाज देश की आर्थिक रीढ़ है और उनके अधिकारों, सम्मान एवं सुरक्षा के लिए एकजुट होना समय की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यह महासम्मेलन व्यापारी वर्ग की समस्याओं के समाधान की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा । सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के सभी जिलों, तहसीलों और नगरों से बड़ी संख्या में व्यापारी शामिल होंगे। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी ने कहा कि सम्मेलन के लिए यह महत्वपूर्ण बैठक की गई। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए विस्तार से चर्चा करते हुए रोड मैप तैयार किया गया। प्रत्येक व्यापारी की जिम्मेदारी है इसको सफल बनाने के लिए अपना पूरा योगदान दे। इस सम्मेलन से सरकार और आम जनता में एक बड़ा संदेश जाएगा। सम्मेलन के माध्यम से व्यापारियों और सरकार के बीच तमाम आवश्यक चीजों को लेकर चर्चा होगी। बैठक में इंदिरा नगर महासमिति अध्यक्ष देवी शरण त्रिपाठी, प्रदेश उपाध्यक्ष वेद राजवंश, मंडल अध्यक्ष राजकुमार रावत, इंदिरा नगर अध्यक्ष आकाश अग्रवाल, मुंशी पुलिया इकाई अध्यक्ष अविनाश जायसवाल, ट्रांस गोमती अध्यक्ष शीलू जायसवाल समेत समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे । सभी ने व्यापारी एकता और सम्मेलन की सफलता के लिए संकल्प लिया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/acLRYwx