रौनापार मार्ग पर हादसे में युवक की मौत:स्कूली वाहन को ओवरटेक करते समय हुआ हादसा, हिरासत में चालक

आजमगढ़ के लाटघाट बाजार में रौनापार मार्ग पर एक सड़क दुर्घटना में 19 वर्षीय युवक मुकेश की मौत हो गई। शनिवार दोपहर करीब 1:30 बजे यह हादसा तब हुआ जब युवक एक स्कूली वाहन को ओवरटेक कर रहा था। पुलिस के अनुसार, रौनापार की तरफ से आ रही एक स्कूली मैजिक वाहन को ओवरटेक करते समय बाइक सवार मुकेश फिसलकर गिर गया। सड़क खराब होने के कारण बाइक अनियंत्रित हो गई। गिरने के बाद युवक स्कूली वाहन के पिछले पहिए के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मुकेश अपने बड़े भाई की साली के साथ लाटघाट घूमने आया था। बाइक पर बैठी लड़की छिटककर दूर जा गिरी, जिसे कोई गंभीर चोट नहीं आई। बाजार के लोगों ने तत्काल मुकेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाटघाट पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर लाटघाट पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने स्कूली वाहन और उसके चालक को हिरासत में ले लिया है और आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी है। मृतक मुकेश (19) मऊ जनपद के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के ठाकुर गांव का निवासी था। वह अपने पांच भाइयों में सबसे छोटा था। मुकेश की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/woF5aY2