रोडवेज बस-वैन की टक्कर, 5 की मौत:लखीमपुर में भिड़ंत इतनी भीषण कि वैन 3 फीट पिचक गई

लखीमपुर खीरी में रोडवेज बस और वैन की आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार 5 की मौत हो गई। इसमें एक दो साल का बच्चा भी शामिल है। 9 की हालत गंभीर है। 6 को लखनऊ रेफर कर दिया गया है। वैन में 15 लोग सवार थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन की आगे की बॉडी 3 से 4 फीट पिचक गई। चालक की सीट पर ही मौत हो गई। वहीं, आगे सीट पर बैठे दो और लोगों की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हादसा रविवार सुबह 6 बजे खीरी थाने की ओयल चौकी इलाके में बड़ी नहर मोड़ के पास हुआ। वैन सीतापुर से लखीमपुर, जबकि लखनऊ डिपो की बस लखीमपुर से सीतापुर जा रही थी। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने वैन में फंसे लोगों को जैसे-तैसे निकाला। हादसे की 3 तस्वीरें देखिए… टक्कर लगते ही वैन 10 फीट पीछे घिसटती चली गई
टक्कर लगते ही वैन करीब 10 फीट पीछे घिसटती चली गई। ड्राइवर सीट पर बैठे पिपरिया निवासी चालक स्टेयरिंग और सीट के बीच कुचल गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे में मरने वालों की पहचान सदर कोतवाली के पिपरिया गांव के रहने वाले वैन चालक सुनील उर्फ गुड्डू (30) पुत्र सीताराम, नौरंगाबाद निवासी सरफराज (2) पुत्र सलमान, बहराइच के मोतीपुर थाना के बरहीपुरवा निवासी बुधराम उर्फ बुद्धु पुत्र भग्गू और बंधुबरा के रहने वाले रमाशंकर पुत्र जगदीश के रूप में हुई है। एक अन्य की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। वैन तेज स्पीड में थी, मोड़ पर काबू खो दिया
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया- वैन तेज रफ्तार में थी। जैसे ही मोड़ पर आई, बस से भिड़ गई। आवाज इतनी जोरदार थी कि हम लोग दूर से सुनकर दौड़े। लोग सीटों के बीच फंसे हुए थे। उनको जैसे-तैसे बाहर निकाला। पुल पर एक साइड आवागमन, मोड़ पर हादसा
एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने कहा- ओयल चौकी से पहले नहरिया पर एक पुल पड़ता है। इस पर पिछले 15 दिन से काम चल रहा है। इस कारण पुल पर सिर्फ एक साइड से गाड़ियां आती जाती हैं। पुल से ठीक पहले मोड़ है। इसी मोड़ पर पुल के लिए मुड़ते समय वैन और बस की टक्कर हुई। घायलों में पति-पत्नी, बच्चे और महिलाएं भी
वैन के कुल 15 यात्रियों में 3 बच्चे और एक महिला भी थी। हादसे में घनपुर नौरगाबाद के सलमान अली और उनकी पत्नी निशा, इंशानगर के सर्वेश कुमार, पटुआ के शारदा प्रसाद, सैदापुर सदौना के संजय यादव और पिपराकोठी की पुष्पा घायल हैं। पुलिस ने क्रेन की मदद से एंबुलेंस और बस को रोड के किनारे करवाया। बस के यात्रियों को दूसरे वाहन से भेजा। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने जाम खुलवाया। जानकारी मिलते ही डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी संकल्प शर्मा भी अस्पताल पहुंचे। ———————————– ये खबर भी पढ़ें… गोरखपुर में एक झटके में काटी गई महिला की गर्दन:तंत्र-मंत्र में मानव बलि देने की आशंका, घर से 500 मीटर दूरी पर मिली थी सिर कटी लाश गोरखपुर में 26 सितंबर की सुबह महिला की सिर कटी लाश मिली थी। पुलिस ने शरीर से अलग सिर को उठाकर गांव वालों को दिखाया। तब गांव वाले चेहरा देखकर बोले- यह तो भुईधरपुर की कलावती देवी (50) है। घरवालों को सूचना देकर पुलिस ने लाश पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। बहू की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी। पूरी खबर पढ़िए…

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/fslkmDy