रोडवेज बस की टक्कर से युवक की मौत:लखनऊ में दुबग्गा मछली मंडी के सामने हुआ हादसा, चालक बस छोड़कर फरार

लखनऊ के दुबग्गा क्षेत्र में रविवार सुबह एक रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। यह हादसा हरदोई रोड पर मछली मंडी के सामने हुआ। मृतक की पहचान 23 वर्षीय सुजीत कुमार के रूप में हुई है। सुजीत कुमार पुत्र गोधन, जगनीखेड़ा, थाना माल का निवासी था। वह एक बैंक में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्यरत था। बताया गया है कि 2 साल पहले उसकी शादी हुई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुजीत अपनी स्प्लेंडर बाइक से लखनऊ की ओर जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही एक रोडवेज बस ने अनियंत्रित होकर उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सुजीत सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर चोटों के कारण उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बस के साथ फरार हुआ ड्राइवर हादसे के बाद बस चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर दुबग्गा थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बस को कब्जे में लेकर चालक-परिचालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, हरदोई रोड स्थित मछली मंडी के सामने अक्सर ट्रैफिक जाम और अव्यवस्थित पार्किंग की समस्या रहती है, जिसके कारण यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं। नागरिकों ने प्रशासन से इस क्षेत्र में यातायात व्यवस्था में सुधार की मांग की है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/PlHaML7