रॉबिन गुर्जर के साथी भुवनेश को पुलिस ने भेजा जेल:मेरठ में भाजपा नेता के हत्यारोपी को सरेंडर कराया, 9 साल पहले CO पर हमला किया था
मेरठ में भाजपा नेता प्रमोद भड़ाना की हत्या के मुख्य आरोपी रॉबिन गुर्जर को सरेंडर कराने वाले भुवनेश काजीपुर को पुलिस ने अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। भुवनेश काजीपुर को लोहिया नगर थाने से जेल भेजा गया है। भुवनेश काजीपुर ने ही रॉबिन गुर्जर के सरेंडर का लेटर डलवाकर उसको सरेंडर कराया। भुवनेश काजीपुर कुख्यात अमित मरिंडा का साथी है। दोनों के तमाम फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। 9 साल पहले सीओ पर हमले का आरोप भुवनेश भड़ाना हथियार तस्कर और शराब माफिया रहा है। इस पर 9 साल पहले 2016 में सीओ सिविल लाइन वीएस वीरकुमार पर हमला कराने का भी आरोप है। उस समय पुलिस को नकली शराब बनाने की सूचना मिली थी , पुलिस ने छापा मारा तो भुवनेश भड़ाना ने पुलिस पर खुलेआम गोलियां चलाई थी । जिसके बाद पुलिस ने भुवनेश को जेल भेजा था। हथियारों के साथ भी फोटो वायरल
भुवनेश का बड़ा आपराधिक इतिहास रहा है और कई बार उसके अवैध हथियारों के साथ फोटो वायरल हुए है। ये अब तक पुलिस से बचता रहा है। अब रॉबिन भड़ाना के सरेंडर के बाद ये फिर सामने आया और पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। भुवनेश शिवम उर्फ गोलू गैंग को भी सपोर्ट करता है। जेल गया रॉबिन और विनीत दोनों गोलू गैंग के शार्प शूटर भी हैं। जिनके साथ भुवनेश का अच्छी दोस्ती है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/cSzEi7T
Leave a Reply