रेरा ने दी 8 परियोजनाओं को मंजूरी:₹1,948 करोड़ के निवेश से तैयार किए जाएंगे 3,000 से ज्यादा घर और दुकान

यूपी रेरा (उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण) ने प्राधिकरण की 185वीं बैठक में 8 नई रियल एस्टेट परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इन परियोजनाओं में ₹1,948 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है, जिसके माध्यम से 3,005 आवासीय और दुकान बनाई जाएंगी। इनमें फ्लैट्स, विला, प्लॉट्स, दुकानें व अन्य कॉमर्शियल स्पेस शामिल हैं। बैठक की अध्यक्षता यूपी रेरा के चेयरमैन संजय भूसरेड्डी ने की, जिसमें प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी और विषय विशेषज्ञ भी मौजूद रहे। निवेश से बढ़ेगा निर्माण और रोजगार इन परियोजनाओं में किया जा रहा ₹1,948 करोड़ का निवेश केवल रियल एस्टेट क्षेत्र तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इससे सीमेंट, स्टील, टाइल्स, पेंट, इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर, होम डेकोर और वित्तीय सेवाओं जैसे सहायक उद्योगों में भी व्यावसायिक गतिविधियां और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। साथ ही, ये परियोजनाएं किफायती और मध्यम आय वर्ग के लिए फ्लैट्स, विला और प्लॉट्स उपलब्ध कराएंगी, जिससे राज्य में आवासीय आपूर्ति और मांग के बीच संतुलन मजबूत होगा। यूपी रेरा के चेयरमैन संजय भूसरेड्डी ने कहा कि 185वीं बैठक में 8 परियोजनाओं को मंजूरी मिलना इस बात का संकेत है कि उत्तर प्रदेश का रियल एस्टेट क्षेत्र लगातार मजबूत और भरोसेमंद दिशा में अग्रसर है। ₹1,948 करोड़ का निवेश और 3,000 से अधिक नई इकाइयों की स्वीकृति राज्य की आर्थिक प्रगति और आवासीय विकास दोनों के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/14cGneS