रेप के बाद हत्या का आरोपी गिरफ्तार:4 दिन पहले मिला था शव, बांका और लोहे की पाइप से किया हमला
उन्नाव के सरोसी गांव में एक 14 वर्षीय किशोरी की रेप और हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी धोनी उर्फ राजकिशोर पीड़िता का पड़ोसी था। सदर कोतवाली पुलिस, स्वाट और सर्विलांस टीम ने बाबूखेड़ा तिराहे के पास से उसे पकड़ा। रविवार की शाम को किशोरी का रक्तरंजित शव उसके घर में मिला था। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी किशोरी पर बुरी नजर रखता था। जब किशोरी के पिता घर पर नहीं थे, आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। किशोरी ने जब परिवार को इसकी शिकायत करने की बात कही, तो आरोपी ने बांका और लोहे के पाइप से हमला कर उसकी हत्या कर दी। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया। उसने बताया कि उसे कानूनी कार्रवाई का डर था, इसलिए उसने किशोरी की हत्या कर दी। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार बरामद कर लिए हैं और आरोपी को जेल भेज दिया है। शुरुआत में पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर संजय और शिवम नाम के दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया था।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply