रील का बुखार थाना परिसर और पिंक बूथ तक पहुंचा:इटावा में युवतियों द्वारा बनाए गए वीडियो की हो रही जांच
इटावा के जसवंतनगर क्षेत्र में सोशल मीडिया रील का क्रेज एक बार फिर युवतियों पर हावी हुआ है। दो अलग-अलग युवतियों के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिससे पूरे इलाके में चर्चा का माहौल बन गया है। एक वीडियो में युवती को थाना परिसर में पुलिसकर्मियों के साथ बैठे हुए रील बनाते देखा जा सकता है, जबकि दूसरी वीडियो पिंक बूथ पर शूट की गई है। थाना परिसर में शूट वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने सवाल उठाए कि पुलिस स्टेशन जैसी संवेदनशील जगह पर यह कैसे संभव हुआ। प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि युवती शिकायत दर्ज कराने थाने आई थी और उसी दौरान उसके साथी ने वीडियो बना लिया। अब इस पूरे मामले की जांच की जा रही है और वीडियो के हर पहलू पर बारीकी से पड़ताल की जा रही है। पिंक बूथ रील भी आई सामने वहीं दूसरी वीडियो पिंक बूथ से संबंधित है, जिसमें एक युवती कैमरे के सामने पोज देती नजर आ रही है। यह वीडियो युवाओं के बीच तेजी से चर्चा में है। कुछ लोग इसे मनोरंजन के रूप में देख रहे हैं, तो कई लोग इसे अनुचित और नियमों के खिलाफ मान रहे हैं। पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से संपर्क किया वीडियोज के लगातार फैलने को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से संपर्क कर स्रोत और अपलोड करने वालों का पता लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। परिवार और समाज में चिंता इन घटनाओं ने युवतियों के परिवारों को चिंतित कर दिया है और समाज में भी तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं। थाना परिसर और पिंक बूथ जैसी जगहों पर रील बनाए जाने से सुरक्षा और अनुशासन पर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद यदि किसी प्रकार का नियम उल्लंघन पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/GxkyTJO
Leave a Reply