रिश्तेदारी में आए युवक को गोली लगने से मौत:इलाज के दौरान मौत, नोएडा में 5 लाख सालाना के पैकेज पर 3 महीने पहले किया था ज्वाइन
प्रयागराज के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। उसे सीने में गोली लगी थी। जिसे इलाज के लिए परिजन प्रतापगढ़ से प्रयागराज लेकर आए थे। सिविल लाइंस पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना पुलिस के मुताबिक पूरे घटनाक्रम की जांच कराई जा रही है। कौशांबी जिले के कोखराज भरवारी के रहने वाला शौर्य पांडे 22 पुत्र स्व सूर्य प्रकाश पांडे नोएडा में एक निजी कंपनी में नौकरी करते थे। परिवार के मुताबिक शौर्य ने 3 महीने पहले ही नोएडा की कंपनी को 5 लाख की सालाना पैकेज पर ज्वाइन किया था। चचेरी भाई शशांक पांडे ने बताया शौर्य 3 अक्टूबर को घर आने वाला था। लेकिन वह बुआ के घर प्रतापगढ़ लालगंज पूरे नौटी गांव में एक फंक्शन में शामिल होने चला गया। शुक्रवार की देर शाम बुआ के दामाद के घर पर अचानक संदिग्ध हालत में चली बंदूक की गोली से वह घायल हो गया। परिवार के लोग उसे लेकर प्रयागराज के निजी अस्पताल वात्सल्य पहुंचे। जहां इलाज के दौरान शौर्य पांडे ने दम तोड़ दिया। शौर्य के पिता स्वर्गीय सूर्य प्रकाश पांडे की मौत ट्यूमर के चलते 4 साल पहले ही हो चुकी है। शौर्य की मां सुनीता देवी का रो रो कर बुरा हाल है। शौर्य का भाई ऋषभ पांडे भी छोटे भाई की मौत से गमजदा है। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है थाना प्रभारी के मुताबिक पीएम रिपोर्ट के आधार पर परिवार के लोगों से पूछताछ कराई जाएगी सामने आने वाले तथ्य के आधार पर कानूनी कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/H8rPDsb
Leave a Reply