रिजवान सोलंकी जेल की 34 महीने बाद जेल से रिहाई:बोले…तीन साल बेगुनाही की सजा काटी…, सबसे पहले पिता की पर पहुंचे
कानपुर जेल में बंद सपा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी के भाई रिजवान सोलंकी करीब 34 महीने बाद सोमवार शाम को जेल से बाहर आया। इस दौरान रिजवान ने कहा कि तीन साल तक अपनी मां और बच्चों व पत्नी से दूर रहा। सबसे ज्यादा कष्ट परिवार से दूर रहने का हुआ है। घर जाकर सबसे पहले मां का आशीर्वाद लेंगे और पत्नी व बच्चों के साथ समय बिताएंगे। खबर अपडेट हो रही है…।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/20ENd7z
Leave a Reply