राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता में तक्षशिला पब्लिक स्कूल रहा अव्वल:भारत विकास परिषद मेरठ मेन शाखा ने कराई प्रतियोगिता, गूंजे देशभक्ति के नारे
भारत विकास परिषद मेरठ मेन शाखा की राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता में गूंजे देशभक्ति के स्वर, तक्षशिला पब्लिक स्कूल रहा अव्वल भारत विकास परिषद मेरठ मेन शाखा की ओर से मंगलवार को प्रतिष्ठित राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन आईएमए सभागार में किया गया। यह परिषद की एक प्रसिद्ध सांस्कृतिक पहल है, जिसने छात्रों, शिक्षकों, गणमान्य अतिथियों और परिषद परिवार के सदस्यों को एक साथ जोड़ा। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत “वंदे मातरम” के सामूहिक गायन ने पूरे माहौल को देशभक्ति के रंगों में रंग दिया। इस अवसर पर प्रांतीय संरक्षक मेजर एस. पी. गौड़, प्रांतीय पर्यवेक्षक श्री राधेश्याम गुप्ता, प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी श्री राजकुमार अरोड़ा और प्रांतीय महिला सहभागिता प्रमुख श्रीमती सोनिया कश्यप ने विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। साथ ही परिषद के अनेक पदाधिकारी — श्री शरत चंद्रा (क्षेत्रीय संगठन सचिव), श्री प्रमोद गर्ग (क्षेत्रीय सचिव संस्कार) और श्री सरल माधव (प्रांतीय अध्यक्ष) भी मौजूद रहे। निर्णायक मंडल में डॉ. श्रीमती रेखा तिवारी (संगीत), डॉ. श्रीमती संगीता अग्रवाल (संस्कृत) और अंतर्राष्ट्रीय कवयित्री श्रीमती तुषा शर्मा (हिंदी) ने अपनी भूमिका निभाई। प्रतियोगिता के परिणामों में छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। दोनों विषयों में संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला तक्षशिला पब्लिक स्कूल अब मेरठ शाखा का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रांतीय प्रतियोगिता में भाग लेगा। कार्यक्रम का संचालन शाखा प्रकल्प प्रभारी श्री दीपक गुप्ता ने किया, जबकि शाखा कार्यकारिणी सदस्यों ने आयोजन की सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संपन्न कराया। समापन समारोह में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर दायित्वधारियों ने अपने आशीर्वचन दिए और विद्यार्थियों के उत्साह की सराहना की। कार्यक्रम ने न केवल प्रतिभागियों की कला को मंच दिया बल्कि परिषद परिवार के सांस्कृतिक बंधन को और मजबूत किया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/imlQybD
Leave a Reply