रायबरेली में युवक की पीट-पीटकर हत्या, 4 आरोपी गिरफ्तार:पनाह देने वाले चिह्नित, SP बोले- जातिगत टिप्पणी करने वालों पर होगी कार्रवाई

रायबरेली में चोर होने के शक में हरिओम वाल्मीकि की पीट-पीट कर हत्या मामले में पुलिस ने चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक कुल 9 गिरफ्तारी हो चुकी हैं। एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि मामले में उच्च अधिकारियों के निर्देश के तहत वीडियो में नजर आ रहे अन्य लोगों के साथ-साथ उन्हें पनाह देने वालों को भी चिह्नित किया गया है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर जातिगत टिप्पणी करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। डॉ. यशवीर सिंह ने कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी लगातार मृतक को दलित कहकर संबोधित कर रहे हैं। पुलिस का मानना है कि राजनीतिक लाभ के लिए जातिगत वैमनस्यता फैल सकती है, इसलिए इस प्रकार की टिप्पणियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पुलिस के मुताबिक, दलित हत्या मामले में दो दिन पहले पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। पूछताछ के दौरान चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं: शिवप्रसाद अग्रहरि (गदागंज), सुरेश गुप्ता (मिल एरिया थाना क्षेत्र), लल्ली पासी और आशीष पासी (पट्टी ऊंचाहार)। वीडियो के आधार पर पुलिस ने 15 और लोगों को चिह्नित किया है। जिनकी तलाश जारी है। इनमें से तीन के खिलाफ एनबीडब्ल्यू (No Bail Warrant) भी जारी हो चुका है। पुलिस ने बताया कि पीट-पीट कर हत्या द्वेष भावना से नहीं हुई, बल्कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था। ग्रामीणों ने उसे संदिग्ध समझा और पूछताछ के दौरान सही पता न बताने के कारण यह घटना हुई। पकड़े गए 9 आरोपियों में 5 अनुसूचित जाति, दो सामान्य वर्ग और दो पिछड़ा वर्ग के हैं। रायबरेली पुलिस ने लोगों से कहा है कि यदि कोई मानसिक रूप से विक्षिप्त या संदिग्ध व्यक्ति पकड़ा जाए तो तुरंत संबंधित थाने या 112 नंबर पर सूचित करें। ऐसा न करने पर, यदि विवाद की स्थिति बनती है, तो आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Av4dq5s