रायबरेली में मारपीट का VIDEO:चंदा विवाद में युवक पर हमला, पुलिस कर रही कार्रवाई

रायबरेली के बछरावां थाना क्षेत्र के पश्चिम गांव में मारपीट का एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में 10 से 12 लोग एक व्यक्ति के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह घटना 1 अक्टूबर की रात 9 बजे की बताई जा रही है। पीड़ित रुपेंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय विजय राज सिंह ने स्थानीय थाने में प्रार्थना पत्र दिया है। उन्होंने बताया कि वह बन्नावा गांव से एक निमंत्रण में शामिल होने के बाद अपनी बलेनो कार से घर लौट रहे थे। पश्चिम गांव चौराहे पर पहुंचते ही चंदा मांगने के पुराने विवाद को लेकर कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया। हमलावरों में विवेक सिंह, ऋषि कुमार, अंकुर गुप्ता (सभी पश्चिम गांव निवासी), जोगा प्रसाद, अभिषेक सिंह और शिवेंद्र सिंह (जोहवाशर्की, हरचंदपुर) सहित 15 से 20 अज्ञात लोग शामिल थे। ये लोग मोटरसाइकिल, सियाज कार (यूपी 32 एफजेड 8688) और स्कॉर्पियो गाड़ी में आए थे। हमलावरों ने रुपेंद्र सिंह पर जानलेवा हमला किया, गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। उनमें से दो लोगों के पास हथियार भी थे, जिन्हें वे हवा में लहरा रहे थे। हमले में रुपेंद्र सिंह को गंभीर चोटें आई हैं। गांव वालों के आने पर हमलावर अपनी गाड़ियों से मौके से फरार हो गए, लेकिन हड़बड़ाहट में अपनी एक मोटरसाइकिल (यूपी 33 बीएस 9388) वहीं छोड़ गए। थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि घटना की तहरीर और वीडियो प्राप्त हो गया है। तहरीर व वीडियो के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/IFmKfp8