रायबरेली में बोलेरो ने ऑटो और स्कूटी को मारी टक्कर:6 घायल, 3 लोगों की हालत गंभीर; जिला अस्पताल रेफर
रायबरेली के गोरा बाजार आईटीआई चौराहे पर बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर ऑटो और स्कूटी को टक्कर मार दी। बोलेरो ने पहले एक ऑटो को टक्कर मारी और फिर स्कूटी सवार को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में महिला, पुरुष और बच्चे समेत 6 लोग घायल हो गए। घायलों को मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने सभी का प्राथमिक इलाज किया। इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे की खबर पाकर सीओ सिटी समेत भारी पुलिस बल जिला अस्पताल पहुंचा। अधिकारियों ने परिजनों को घटना की सूचना दी। घायलों का हाल जाना। फिलहाल हादसे में क्षतिग्रस्त बोलेरो, ऑटो और स्कूटी को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। जिला अस्पताल के ईएमओ डॉ. मो. आतिफ ने बताया कि हादसे में पांच लोग भर्ती किए गए थे। जिनका प्राथमिक इलाज किया गया है। वहीं, सड़क हादसे की जानकारी देते हुए जाइंट मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल शर्मा ने कहा कि बोलेरो चालक भी इस हादसे में घायल हुआ है। उसका इलाज भी जिला अस्पताल में चल रहा है। शेष मामले की जांच पुलिस कर रही है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply