रायबरेली में पीएसी ने चलाया स्वच्छता अभियान:गांधी-शास्त्री जयंती पर जवानों ने लोगों को किया जागरूक
रायबरेली में 25वीं वाहिनी पीएसी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य में एक स्वच्छता अभियान का आयोजन किया। यह अभियान 2 अक्टूबर को मनाया गया। इस दौरान पीएसी के जवानों ने एक रैली निकाली, जिसका उद्देश्य आम जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था। जवानों ने हाथों में फावड़ा, बाल्टी, झाड़ू और खुरपा लेकर सफाई का संदेश दिया। 25वीं वाहिनी पीएसी के कमांडेंट श्रीलाल भरत कुमार पाल ने इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन आदर्शों से प्रेरणा लेने की अपील की। उन्होंने आमजनमानस से खुले में शौच न करने का भी आग्रह किया। यह जागरूकता रैली 25वीं वाहिनी पीएसी परिसर से शुरू होकर जगदीशपुर प्राथमिक विद्यालय तक निकाली गई।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/38aYmAw
Leave a Reply