रायबरेली में घर में घुसा विशालकाय अजगर, VIDEO:वन विभाग और पुलिस ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

रायबरेली के आचार्य द्विवेदी नगर मोहल्ले में देर रात एक विशालकाय अजगर योगेंद्र प्रताप सिंह के घर में घुस गया। अजगर बाथरूम के अंदर छिपा बैठा था। जैसे ही परिजनों की नजर उस पर पड़ी, पूरे घर में चीख-पुकार मच गई और मौके पर मोहल्ले वालों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर इंदिरा नगर चौकी इंचार्ज और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को बोरे में भरकर सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया। इसके बाद परिजनों और मोहल्ले वालों ने राहत की सांस ली। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, लगातार हो रही बारिश के कारण कई वन्यजीव रिहायशी इलाकों में पहुंच रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले भी तीन से चार घरों में अजगर पकड़े जा चुके हैं। वन विभाग ने जनता से अपील की है कि यदि कोई वन्यजीव दिखाई दे तो परिवार को सुरक्षित रखें और तत्काल वन विभाग या पुलिस को सूचित करें।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/MrFfzAs