रायबरेली में गारमेंट्स की दुकान में आग:रात 11 बजे शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
रायबरेली के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के गूढ़ा चौराहे पर स्थित एक गारमेंट्स की दुकान में रात को शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। दुकान मालिक रामखेलावन शाम 8 बजे दुकान बंद करके घर चले गए थे। रात 11 बजे उन्हें फोन पर दुकान में आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। थाना अध्यक्ष शिवगढ़ ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई थी। आग पर नियंत्रण पा लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों का मानना है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी, हालांकि आग लगने का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply