रायबरेली में खराब ओवरब्रिज पर लड़कों का डांस:3 महीने से बंद पुल पर बना रहे रील, पहले भी बना चुके हैं वीडियो

रायबरेली जिले के गल्ला मंडी स्थित एक बंद ओवरब्रिज पर एक दर्जन से अधिक लड़के फिल्मी गानों पर डांस करते हुए नजर आए हैं। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना बीती रात की बताई जा रही है। यह मामला सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के गल्ला मंडी पुल से जुड़ा है। तकनीकी खराबी के कारण यह पुल पिछले तीन महीने से बंद है। बारिश के मौसम में सड़क खराब होने के बाद पुलिस ने आवाजाही रोकने के लिए बैरिकेडिंग लगा दी थी। पुल बंद होने के दो महीने बाद भी इन लड़कों ने पहले भी फिल्मी स्टाइल में डांस किया था। उस समय भी सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। बीती रात एक बार फिर इन्हीं लड़कों ने अपनी जान जोखिम में डालकर सोशल मीडिया के लिए रील बनाई है। फिलहाल, जिला प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। इस संबंध में सदर कोतवाली प्रभारी शिव शंकर सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो देखने के बाद लड़कों की पहचान कर उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/VG4Ewq0