रायबरेली में कांग्रेस का कैंडल मार्च:हरिओम वाल्मीकि हत्या का विरोध किया, मुख्य न्यायाधीश से अभद्रता हुई थी
रायबरेली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ऊंचाहार में दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की भीड़ द्वारा की गई हत्या और सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बी.आर. गवई पर जूता फेंकने की घटना के विरोध में देर शाम कैंडल मार्च निकाला। यह प्रदर्शन तिलक भवन से अंबेडकर प्रतिमा तक किया गया। जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी और यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित मौर्या के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे। उन्होंने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, जिसमें कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाए गए।कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और दलितों तथा कमजोर वर्गों पर अत्याचार लगातार बढ़ रहे हैं। उन्होंने इन घटनाओं पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया।नेताओं ने मांग की कि हरिओम वाल्मीकि हत्याकांड के सभी दोषियों को जल्द से जल्द सख्त सजा दी जाए। इसके अतिरिक्त, सुप्रीम कोर्ट पर हमला करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाए। जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने मृतक के परिजनों को एक करोड़ रुपये मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की।प्रदर्शन के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा। इस विरोध प्रदर्शन में मोहित मौर्या, पंकज तिवारी सहित जिले के सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Ozlspy4
Leave a Reply