रायबरेली में अज्ञात डीसीएम की टक्कर, दो की मौत:बाइक सवारों को कुचलते हुए चालक फरार, दोनों लखनऊ के रहने वाले थे
रायबरेली के बछरावां-महाराजगंज मार्ग पर थुलेड़ी गांव के समीप एक अज्ञात डीसीएम ने बाइक को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक सवार दो व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। मृतकों की पहचान लखनऊ के जमालपुर कुर्रिमयाना, गोसाईगंज निवासी रामकृपाल (लगभग 55 वर्ष) पुत्र भोला प्रसाद और सेवलर, थाना गोसाईगंज निवासी कमलेश (लगभग 45 वर्ष) पुत्र देवीदीन के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, डीसीएम ने बाइक को पीछे से टक्कर मारी और दोनों सवारों को कुचलते हुए मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा। पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों के परिजनों को इस घटना की सूचना दे दी गई है। थानाध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया कि तहरीर प्राप्त होने पर मामला दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस फरार डीसीएम वाहन की तलाश में जुटी है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/xZ9263h
Leave a Reply