रायबरेली ऑटो पार्ट्स की दुकान में लगी आग:लाखों का सामान जला, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

रायबरेली में मंगलवार दोपहर शहर कोतवाली क्षेत्र के पुलिस लाइन चौराहे के पास स्थित कनक ऑटो पार्ट्स की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते दुकान से उठता धुआं पूरे इलाके में फैल गया और चौराहे पर हड़कंप मच गया। आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। घटना के समय मंगलवार को साप्ताहिक अवकाश होने के चलते दुकान बंद थी। दुकान मालिक राजन शुक्ला ने बताया कि दुकान बंद होने से आग लगने का कारण समझ में नहीं आ सका। कोई हताहत नहीं हुआ है। धुएं का गुबार उठते ही आसपास के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं और बाहर निकल आए। सूचना पर फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोगों को आशंका है कि अगर आग समय रहते न बुझाई गई तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी। मंगलवार को साप्ताहिक बंदी के कारण कोई हताहत नहीं हुआ है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर