राम जन्मभूमि परिसर ध्वजारोहण समारोह प्रधानमंत्री का आना हुआ तय:PMO से मिली सहमति, राष्ट्रपति और संघ संचालक भी होंगे शामिल
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण की पूर्णता के अवसर पर 23 से 25 नवंबर के बीच राम जन्मभूमि परिसर में भव्य ध्वजारोहण समारोह आयोजित होगा। इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की पुष्टि हो गई है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय तीन दिन पहले दिल्ली गए थे, जहां प्रधानमंत्री कार्यालय ने उनके आगमन को लेकर सहमति दे दी। हालांकि, राष्ट्रपति भवन से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आने पर अब तक औपचारिक सहमति नहीं मिल सकी है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत का आगमन पहले ही तय हो चुका है। ट्रस्ट सूत्रों के मुताबिक, पिछले साढ़े चार साल से चल रहे मंदिर निर्माण कार्य का समापन अक्टूबर में होने जा रहा है। इस ऐतिहासिक पल को यादगार बनाने के लिए तीन दिवसीय भव्य उत्सव की रूपरेखा तैयार की गई है। आयोजन में देशभर से करीब दस हजार अतिथियों को आमंत्रित करने की तैयारी है। इस अवसर पर मुख्य राम मंदिर के साथ परिसर के सात पूरक मंदिरों के शिखरों पर भी सनातन ध्वज फहराया जाएगा। आयोजन को लेकर अयोध्या में सुरक्षा और व्यवस्था की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। ट्रस्ट ने प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति दोनों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया था। पीएम मोदी की सहमति मिलते ही श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल है, जबकि राष्ट्रपति मुर्मु की ओर से जल्द सकारात्मक संकेत मिलने की उम्मीद है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/eJg2wpf
Leave a Reply