रामलीला में भरत-राम का हुआ मिलन:गौरीगंज में हुआ मंचन, भाई प्रेम देखकर दर्शक हुए भावुक, उमड़ी भीड़

गौरीगंज के चौक बाजार में श्री रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला मंचन में भगवान श्री राम और भरत का मिलन हुआ। भरत जी भगवान राम को वन से वापस अयोध्या लाने के लिए गए थे। मंचन के दौरान, भरत ने श्री राम से अयोध्या लौटने का आग्रह किया। हालांकि, भगवान राम वनवास पूरा करने के अपने संकल्प पर अडिग रहे और वापस आने को तैयार नहीं हुए। इस भावुक दृश्य को देखकर वहां उपस्थित सभी दर्शकों की आंखें नम हो गईं। अनुभवी कलाकारों के अभिनय ने इस प्रसंग को जीवंत बना दिया। यह प्रसंग भाई-भाई के प्रेम और बड़ों के प्रति सम्मान का एक महत्वपूर्ण उदाहरण प्रस्तुत करता है। रामलीला में इसका मंचन सदैव प्रासंगिक रहा है। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी और जीएसटी कमिश्नर भूपेंद्र शुक्ला, जिला पंचायत सदस्य मोनू यादव, जिला पंचायत सदस्य केडी सरोज, व्यापारी अमर चौरसिया, सभासद नीरज यादव, सभासद अवनीश पांडे, सभासद प्रतिनिधि शशिकांत गांधी उपस्थित रहे। इनके साथ ही व्यापारी बंधु अजय अग्रवाल, श्री राम जी अग्रहरि, महीप अग्रहरि, संतोष लोहा वाले, राकेश अग्रहरि, ओपी सिंह और बड़ी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग व बच्चों सहित अन्य दर्शक भी मौजूद थे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/5Vs2QWY