रामपुर में 18 करोड़ का क्रिटिकल केयर सेंटर:यूपी सिडको अध्यक्ष ने किया निर्माणाधीन सीसीसी और किसान कल्याण केंद्रों का निरीक्षण
रामपुर में यूपी सिडको अध्यक्ष और दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री योगेंद्र पाल सिंह ने निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला संयुक्त चिकित्सालय के अधीन पहाड़ी गेट पर बन रहे 50 बेड के क्रिटिकल केयर सेंटर का जायजा लिया। यह सेंटर 18.5 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है। योगेंद्र पाल सिंह ने बिलासपुर और शाहबाद में निर्माणाधीन किसान कल्याण केंद्रों का भी दौरा किया। उन्होंने बताया कि सभी निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहे हैं। नए साल की शुरुआत में ये सभी प्रोजेक्ट पूरे हो जाएंगे। यूपी सिडको ने अपनी कार्यप्रणाली में सुधार किया है। अब निर्माण कार्यों की जांच अधीनस्थ अधिकारियों से लेकर वरिष्ठ अधिकारी भी कर सकेंगे। सिडको अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जनता, किसान और जरूरतमंदों को सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply