रामपुर में रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात शव:बनारस-गोरखपुर रूट पर ट्रेन से कटकर मौत, पहचान में जुटी पुलिस

बनारस-गोरखपुर रेलवे रूट पर एक अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना शनिवार की रात 8 बजे की है। शव पोल नंबर के पास डाउन लाइन पर मिला। मौके पर पहुंची पुलिस को शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला। प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या या दुर्घटना का मामला प्रतीत हो रहा है। रेलवे की सूचना पर खानपुर थाना की पुलिस चौकी इंचार्ज सिधौना कमल भूषण राय टीम के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। पुलिस टीम में कांस्टेबल कमल यादव, रामकरण गौड़, जितेंद्र कुमार सिंह और नागेंद्र कुमार शामिल थे। घटनास्थल सड़क मार्ग से 2 किलोमीटर दूर था। पुलिस टीम रात 10:30 बजे शव को रिकवरी बैग में रखकर दुर्गम रास्तों से सड़क की ओर लाई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। मामले की जांच जारी है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर