रामपुर में फ्लाईओवर से गिरकर व्यक्ति की मौत:परिजन ने हत्या की आशंका जताई, गुड कारोबारी पर संदेह
रामपुर नैनीताल हाईवे पर फ्लाईओवर से गिरकर एक व्यक्ति की मौत के मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कर ली है, जिसके बाद परिवार ने हत्या का संदेह जताया है। परिजनों ने मृतक के मालिक, एक गुड़ कारोबारी पर शक जाहिर किया है। यह घटना बिलासपुर में सामने आई, जहां बीते दिन राहगीरों ने नैनीताल हाईवे स्थित इंदरपुर रेलवे क्रॉसिंग के फ्लाईओवर के नीचे एक व्यक्ति का शव पड़ा देखा था। सूचना मिलने पर रुद्र-बिलास पुलिस चौकी प्रभारी अमित कुमार मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया। शुरुआती पहचान न होने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया था कि मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष थी और उसकी जेब से देशी शराब का पैकेट मिला था। पुलिस ने शुरू में अनुमान लगाया था कि गुरुवार रात नशे की हालत में वह पुल से गिर गया होगा, जिससे सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गई। बाद में, परिजनों ने मृतक की पहचान बिलासपुर निवासी रामचरण के रूप में की। रामचरण मूल रूप से हरदोई जिले का रहने वाला था और बिलासपुर में किराए के मकान में अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था। परिजनों के अनुसार, रामचरण अजहर और खालिद नामक गुड़ कारोबारी के यहां मजदूरी करता था। उन्होंने बताया कि घटना से एक रात पहले गुड़ कारोबारी अजहर उसे घर से बुलाकर ले गया था और उसे खाना खाने का भी समय नहीं दिया। देर रात अजहर घर लौटा और रामचरण के बारे में पूछा। अगले दिन सुबह और फिर दोपहर में भी उसने रामचरण के बारे में पूछताछ की, जिसके बाद वह गायब हो गया और उसके सभी फोन नंबर भी बंद आ रहे हैं। परिजनों ने गुड़ कारोबारी पर रामचरण की हत्या का संदेह जताया है। उनका कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या की असली वजह सामने आ पाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सभी पहलुओं पर गौर कर रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/2GU1yuq
Leave a Reply