रामपुर में फल विक्रेता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत:शव फंदे से लटका मिला शव, कल से था गायब
रामपुर में एक फल विक्रेता का शव कपड़े के फंदे से लटका मिला है। मृतक कल से गायब था। मृतक का शव सोमवार की बाजार के बाग में मिला है। शव पर राहगीरों की नजर पड़ने पर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिले के थाना अजीमनगर क्षेत्र में युवक का शव बाग में लटका मिला तो सनसनी फैल गई। शव की खबर मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा होने लगी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई। फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतरवाया। ग्रामीणों को बुलाकर शव की पहचान की गई। पहचान रंजीत पुत्र मुरारी लाल निवासी खौद 27 वर्ष के रूप में की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मामला थाना अजीमनगर क्षेत्र के खौद गांव का है। गांव से एक किलोमीटर दूर साबिर रजा की सोमवार की बाजार में आम का बाग है। सोमवार सुबह करीब 6 बजे ग्रामीणों ने किसी व्यक्ति का शव पेड़ पर लटका देखा, तो उनके होश उड़ गए। शोर शराबा होने पर आसपास के तमाम ग्रामीण मौके पर आ गए। पास जाकर देखा तो किसी व्यक्ति का शव लटका हुआ था। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज उत्तम मलिक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने लटके हुए शव को पेड़ से नीचे उतारा। पुलिस ने मृतक के शव की पहचान रंजीत पुत्र मुरारी लाल के रूप में की है। पंचनामे के बाद पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल ले गई।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/VSR9QKA
Leave a Reply