रामपुर में ट्रेन से कटकर व्यक्ति की मौत:रेलवे लाइन पार करते समय हुआ हादसा, नौकरी छूटने से परेशान था
रामपुर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान मनीष कश्यप के रूप में हुई है। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि मनीष कश्यप रेलवे लाइन पार कर रहा था। तभी अचानक ट्रेन आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल सिविल लाइंस पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर थाना सिविल लाइंस पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल में बनी मोर्चरी में रखवाया और मनीष के परिजनों को घटना की जानकारी दी। मृतक मनीष कश्यप के भाई ने मीडिया को बताया कि मनीष अपनी नौकरी छूटने के कारण काफी समय से परेशान था। परिवार में मनीष की पत्नी के अलावा दो बेटियां हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/yo7bXl9
Leave a Reply